चरखी दादरी: नवरात्रों के दौरान ज्योत लगाना झुग्गियों के निवासियों को महंगा पड़ गया. ज्योत से उठी लपटों के चलते झुग्गियों में आग लग गई. जिससे कई झुग्गियां धूं-धूं कर जलने लगी. हालांकि परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई. इसी दौरान झुग्गी वासियों ने कड़ी मशक्कत के चलते आग को आगे बढ़ने से रोका. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल, नवरात्रों के दौरान चरखी दादरी में झुग्गी निवासियों द्वारा अपनी झुग्गियों में ज्योत लगाई थी. देर शाम ज्योत की लपटें झुग्गियों की छत तक आ गई. जिसके कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई.