हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलराज कुंडू के ठिकानों पर IT की रेड का विरोध, सड़कों पर उतरे किसान संगठन - charkhi dadri farmers protest

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने बलराज कुंडू के घर और ठिकानों पर की गई आईटी रेड का विरोध किया है. भाकियू (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

farmers union protest
farmers union protest

By

Published : Feb 25, 2021, 4:49 PM IST

चरखी दादरी: महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास और रिश्तेदारों के घरों पर इनकम टैक्स के छापेमारी के विरोध में भाकियू सड़कों पर उतर आई है. भाकियू (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

बलराज कुंडू के ठिकानों पर IT की रेड का विरोध, सड़कों पर उतरे किसान संगठन

भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में यूनियन पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर रोष मीटिंग की और सरकार द्वारा महम विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी का विरोध किया. मीटिंग के बाद पदाधिकारियों ने पशुराम चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

ये भी पढे़ं-हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'

इस दौरान भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि विधायकों की आवाज दबाने के लिए इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी करवाई जा रही है. कृषि कानूनों के विरोध में विधायक बलराज कुंडू लगातार संघर्ष कर रहे हैं और सरकार का विरोध करते हुए किसान आंदोलन में सक्रिय हैं. जिस कारण उन पर दबाव बनाया जा रहा है.

भाकियू (लोकशक्ति) नेता जगबीर घसोला ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में विधायक बलराज कुंडू लगातार सरकार के निर्णयों का विरोध कर रहे हैं. इसलिए विधायकों की आवाज दबाने के लिए इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई करवाई जा रही है. इसके विरोध में शुक्रवार को किसान संगठन रोहतक में एकजुट होंगे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढे़ं-सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details