चरखी दादरी:कई दिन के इंतजार के बाद कपास बेचने वाले किसान अब भुगतान नहीं होने से परेशान हैं. खरीद एजेंसी सीसीआई ने अभी एक भी किसान के खाते में भुगतान राशि नहीं डाली है, जबकि सीसीआई द्वारा जिले में अब तक करीब 26 हजार क्विंटल कपास खरीद चुकी है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 34 लाख रुपये है. अनेक किसान लगातर कपास खरीद के लिए इंतजार कर रहे हैं.
भुगतान राशि नहीं मिलने से खफा किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए रोष जताया. गौरतलब है कि दादरी जिले में कपास की एमएसपी पर खरीद शुरू करवाने के लिए किसान संगठनों द्वारा काफी प्रदर्शन व धरने दिए गए थे, जिसके बाद भी खरीद एजेंसी सीसीआई द्वारा खरीद देरी से शुरू की गई.
अब भी किसान फसल बेचने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. कपास की धीमी खरीद के चलते अभी भी किसान रात भर से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए मंडी अधिकारियों पर लेट लतीफी के आरोप लगाए.