हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फोगाट खाप के साथ किसानों ने मनाया काला दिवस, घरों पर लगाए काले झंडे

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर काला दिवस मनाया. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

Farmers protest kala diwas
Farmers protest kala diwas

By

Published : May 26, 2021, 2:32 PM IST

चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने फोगाट खाप के साथ मिलकर काला दिवस मनाया. किसानों ने एक तरफ जहां घरों पर काले झंडे लगाए, वहीं काली पट्टियां बांधकर रोष जताया. इस दौरान किसानों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मुख्य चौराहों और किसान के प्रस्तावित प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. लेकिन किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.

फोगाट खाप के साथ किसानों ने मनाया काला दिवस, घरों पर लगाए काले झंडे

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए है. इस बीच सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की बैठक हुई. लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है. अब आंदोलन को 6 महीने का वक्त पूरा हो गया है. जिसको लेकर किसानों ने देशभर में काला दिवस मनाने का एलान किया. इसी के तहत चरखी दादरी में किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंककर काला दिवस मनाया.

ये भी पढ़ें- काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

शहर के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में किसान और सामाजिक संगठनों के बीच बैठक भी हुई. बैठक में किसानों ने सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. इस दौरान किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. वहीं कस्बा बाढड़ा में किसानों ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details