हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन - चरखी दादरी किसान प्रदर्शन

चरखी दादरी में कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसान अध्यादेशों को वापिस नहीं लिया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

farmers protest in charkhi dadri
चरखी दादरी में अपनी मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 8:39 PM IST

चरखी दादरी: किसान सभा के बैनर तले किसानों ने केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के विरोध में मंगलवार को रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान अध्यादेशों की प्रतियां भी जलाई गई. किसान नेताओं ने कहा कि किसी भी सूरत में अध्यादेशों को लागू नहीं होने दिया जाएगा.

किसान सभा के चेयरमैन रामरत्न घसौला और जिलाध्यक्ष राणधीर कुंगड़ ने कहा कि पूरे देश में किसान, छोटे व्यापारी, दुकानदार पहले ही बुरी तरह से परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में तीन अध्यादेशों के जरिए उन्हें पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है.

इस दौरान पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने, कपास और ग्वार की खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाते हुए मुअवजा देने मांग की गई. इस दौरान किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन अध्यादेश वापस न लिए गए तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details