हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिसाल बने दादरी के ये किसान, रेतीली जमीन पर भी उगा दी केसर की फसल - केसर की खेती

हरियाणा का दक्षिण छोर जहां रेतीली भूमि और खारा पानी होने के कारण गन्ने या कपास की खेती भी मुश्किल है. वहां के किसानों ने अपनी आय का दूसरा रास्ता निकाल लिया है. दादरी में किसानों ने इसी रेतीली जमीन पर केसर उगाकर किसानों के लिए मिसाल कायम की है.

केसर की खेती से लाखों कमा रहे हैं किसान

By

Published : Apr 6, 2019, 11:09 PM IST

चरखी दादरीः दादरी के द्वारका गांव में रहने वाले किसानों ने अपनी आय बढ़ाने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. यहां के किसान अब रेतीली जमीन पर केसर की खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. इसी के साथ यहां के किसानों से प्रेरणा लेकर अन्य किसानों ने भी केसर की पैदावार शुरू की. जिससे उन्हें भी काफी फायदा हो रहा है.

किसान राजमल बने दूसरे किसानों की प्रेरणा

हालांकि अब किसानों के सामने एक ही चुनौती दिख रही है और वो है मार्केटिंग की. आपको बता दें कि हरियाणा में केसर खरीदने के लिए कोई एजेंसी या मंडी नहीं है. जिसके कारण किसानों को अपनी केसर की फसल बेचने में काफी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details