चरखी दादरी:किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को फोगाट खाप के तीन गांवों से किसानों का जत्था टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुआ. खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में खाद्य सामग्री के साथ सैंकड़ों किसानों ने रवाना होने से पूर्व दिल्ली जीतकर लौटने की बात कही.
किसानों ने साथ ही सरकार पर किसानों की मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि खाप के गांवों से प्रतिदिन किसानों के जत्थे बार्डर पर पहुंचेंगे. फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में गांव पातुवास, महराणा, खेड़ी सनवाल सहित खाप के पदाधिकारी दिल्ली बाईपास पर एकजुट हुए. यहां से सैंकड़ों किसानों ने खाद्य सामग्री के साथ दिल्ली की ओर कूच किया.
फोगाट खाप के गांवों से किसानों का जत्था खाद्य सामग्री के साथ दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना किसानों ने कृषि अध्यादेशों को काले कानून बताते हुए कहा कि सरकार अगर मांगें पूरी नहीं करेगी तो इसे जन आंदोलन बना दिया जाएगा. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान इंद्र सिंह ने बताया कि खाप ने निर्णय लिया है कि प्रतिदिन खाप के गांवों से किसानों के जत्थे दिल्ली बार्डर पर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें-आंदोलन जारी, केंद्र से बात करनी है या नहीं? किसान संगठन आज ले सकते हैं फैसला
इस बारे गांवों में जिम्मेदारियों भी लगाई गई हैं. ये आंदोलन राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बन चुका है, हम दिल्ली जीतकर ही वापस लौटेंगे. बता दें कि, किसानों का आंदोलन 27वें दिन में प्रवेश कर चुका है, और अब किसान भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं.