हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में किसान ने 8 एकड़ सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर - दादरी किसान फसल नष्ट

मेहड़ा गांव के किसान महेंद्र सिंह ने मंगलवार को कृषि कानूनों का विरोध करते हुए सब्जी की तैयार फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया. किसान ने अपनी टिंडा, घिया और अन्य प्रकार की तैयार 8 एकड़ फसल को नष्ट किया.

charkhi dadri farmer tractor crop
दादरी में किसान ने 8 एकड़ सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

By

Published : Mar 2, 2021, 8:58 PM IST

चरखी दादरी:किसान आंदोलन को जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है. वैसे-वैसे केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में किसान नेताओं की अपील के बाद भी किसान लगातार अपनी खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. ताजा मामला दादरी से सामने आया है. जहां महेंद्र सिंह नाम के किसान ने अपनी आठ एकड़ सब्जी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.

इस दौरान गांव के दूसरे किसान भी समर्थन में आए और सरकार का विरोध करते हुए किसानों ने भी अपनी फसलों को नष्ट करने की चेतावनी दी.

दादरी में किसान ने 8 एकड़ सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

मेहड़ा गांव के किसान महेंद्र सिंह ने मंगलवार को कृषि कानूनों का विरोध करते हुए सब्जी की तैयार फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया. किसान ने अपनी टिंडा, घिया और अन्य प्रकार की तैयार 8 एकड़ फसल को नष्ट किया.

ये भी पढ़िए:अपील बेअसर! जींद में महिला किसान ने तीन एकड़ फसल नष्ट की

बता दें कि किसान दो दिन पहले ही दिल्ली बॉर्डर से वापस लौटा था. किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. ऐसे में वो किसानों के समर्थन में अपनी आठ एकड़ की सब्जी की फसल को नष्ट कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details