हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, 3 एकड़ से हटाए कब्जे - चरखी दादरी ताजा खबर

सरकार के निर्देश अनुसार नगर योजनाकार विभाग ने दादरी के कलियाणा रोड पर तीन एकड़ जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया है. विभाग ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जे हटाए.

encroachment removed by district planing department from charkhi dadri
चरखी दादरी में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

By

Published : Jun 19, 2020, 3:12 PM IST

चरखी दादरी:दादरी शहर में नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध रूप से काटी कई कॉलोनी में किए गए कब्जों पर प्रशासन की देखरेख में पीला पंजा चलाया गया. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से बनाई गई दीवार और रास्तों को हटवाया. साथ ही कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की सिफारिश की गई.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार और जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति की अगुवाई में पुलिस टीम कलियाणा रोड पर पहुंची. जहां टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई कॉलोनी की दीवार और रास्तों को हटाया गया. इस दौरान जिला योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि अवैध कॉलोनी विकसित नहीं करने के बारे में लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे, बावजूद इसके बिना परमिशन के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी.

चरखी दादरी में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा.

जिला योजनाकार राजकीर्ति ने कहा कि विभाग की ओर से हर महीने एक से दो बार अभियान चलाकर अवैध कॉलोनियों को हटाने का काम किया जाता है. इसी कड़ी में आज भी कलियाणा रोज पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की भी सिफारिश की गई है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत: भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली

वहीं ड्यूटी मेजिस्ट्रेट अजय कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार अवैध रूप से कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details