चरखी दादरी:दादरी शहर में नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध रूप से काटी कई कॉलोनी में किए गए कब्जों पर प्रशासन की देखरेख में पीला पंजा चलाया गया. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से बनाई गई दीवार और रास्तों को हटवाया. साथ ही कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की सिफारिश की गई.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार और जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति की अगुवाई में पुलिस टीम कलियाणा रोड पर पहुंची. जहां टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई कॉलोनी की दीवार और रास्तों को हटाया गया. इस दौरान जिला योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि अवैध कॉलोनी विकसित नहीं करने के बारे में लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे, बावजूद इसके बिना परमिशन के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी.