हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिर दातौली गांव ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, ग्रामीण बोले-पानी नहीं तो वोट नहीं

दातौली गांव के लोग पिछले कई दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे है. लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया था, लेकिन जब अब भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.

election boycott

By

Published : Sep 14, 2019, 12:00 PM IST

चरखी दादरी:तीन दशक से पेयजल संकट की समस्या से जुझ रहे दातौली गांव के लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. ये फैसला गांव में पंचायत कर लिया गया.

दातौली गांव ने फिर किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के फैसले को लेकर प्रशासन को पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के जरिए सीएम के नाम पत्र लिख कर अपने फैसले के बारे में बताया. पत्र में लिखा गया कि अगर आचार संहिता लागू होने से पहले उनके गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो लोग लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

फिर दातौली गांव ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

पहले भी कर चुके हैं चुनाव बहिष्कार का ऐलान
बता दें कि दातौली गांव सालों से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव का भी दातौली गांव ने बहिष्कार किया था. तब सीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट डाला था, लेकिन अब जब पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों मे पंचायत कर सबकी सहमति से विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया.

ये भी पढ़िए:15 सितंबर के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिए बड़े संकेत

दातौली गांव के लिए पेयजल परियोजना मंजूर-विधायक
वहीं जब इस बाके में बाढड़ा विधायक सुखविंद्र मांढी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री ने खुद ग्रामीणों को आश्वासन दिया था. जिसके बाद सरकार ने गांव की पेयजल परियोजना के लिए 5 करोड़ 75 लाख की राशि मंजूर कर दी है. जल्द ही टेंडर होने पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं भी सरकार की ओर से मंजूर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details