चरखी दादरी:चरखी दादरी में सरकारी डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल का असर देखने को नहीं मिला. अस्पतालों में आए मरीजों का इलाज सुचारू रूप से होता रहा. बाहर से डॉक्टर बुलाए गए थे जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
मरीजों का इलाज जारी रहा: हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर राज्यव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी गयी थी. लेकिन चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में कार्यकारी सीएमओ डा. गौरव भारद्वाज ने खुद मोर्चा संभालते हुए ओपीडी देखी और दूसरे चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई. इस कारण जिले में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की ओपीडी को छोड़कर लगभग सेवाएं बहाल रही और हड़ताल का ज्यादा असर नहीं देखने को मिला. हालांकि डॉक्टरों को उम्मीद है कि सरकार के साथ बातचीच में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.
मरीजों ने खुशी जाहिर की: अस्पताल में इलाज जारी रहने पर मरीजों ने खुशी जाहिर की. उनका कहना था कि अन्य जिलों में हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है लेकिन चरखी दादरी में इलाज हो रहा है. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे श्रीभगवान नाम के मरीज ने बताया कि हड़ताल के बाद भी मरीजों को इतना परेशान नहीं होना पड़ा. मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से हो रहा है.