चरखी दादरीः शनिवार को बीजेपी ने हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों के 8 नामों की सूची जारी कर दी है. भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर से हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
भिवानी से एक बार फिर बीजेपी ने धर्मबीर सिंह को दिया टिकट, सुनिए उनकी पहली प्रतिक्रिया - बीजेपी
शनिवार को बीजेपी ने हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों के 8 नामों की सूची जारी कर दी है. भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने एक बार फिर से धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है.
धर्मवीर सिंह सांसद
टिकट की घोषणा होने के बाद धर्मबीर सिंह ने पहली बार कहा कि ये चुनाव क्षेत्रीय चुनाव न होकर देश का चुनाव है. पिछले चुनाव से ज्यादा वोटों के मार्जिन से वे भी जीत हासिल करेंगे और रविवार से चुनाव प्रचार आरंभ करेंगे.
वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि लोग कांग्रेस के पीएम पद के दावेदार राहुल गांधी को निम्न स्तर का नेता मानते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार फिर से सत्ता में आएगी और जनता को विपक्ष के जुमलेबाजी से बचाएगी.