हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी डंपिंग प्वाइंट पर खुले में फेंके जा रहे हैं मरे हुए जानवर, बढ़ा बीमारी फैलने का खतरा - दादरी डंपिंग प्वाइंट पर मरे जानवर

नगर परिषद की ओर से दादरी शहर का कुड़ा-करकट डालने के लिए रोहतक-भिवानी बाइपास पर डंपिंग प्वाइंट बनाया हुआ है. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से यहां कुड़ा के साथ-साथ मृत पशुओं को भी खुले में डाला जा रहा है.

dead animals thrown outside dadri dumping point
दादरी डंपिंग प्वाइंट पर खुले में फेंके जा रहे हैं मरे हुए जानवर

By

Published : Jan 25, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:09 PM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर के बाइपास पर स्थित डंपिंग प्वाइंट पर कूड़ा डालने के साथ-साथ मृत पुशओं को भी खुले में डाला जा रहा है. जिसके चलते आसपास के नागरिकों को काफी परेशानियां हो रही हैं. वहीं बदबू से बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है.

नगर परिषद अधिकारी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ा जा रहे हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई कर्मचारी मृत पशुओं को खुले में डाल रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

दादरी डंपिंग प्वाइंट पर खुले में फेंके जा रहे हैं मरे हुए जानवर, बढ़ा बीमारी फैलने का खतरा

नपा कर्मचारी कूड़े के साथ फेंक रहे मृत जानवर
बता दें कि नगर परिषद की ओर से दादरी शहर का कुड़ा-करकट डालने के लिए रोहतक-भिवानी बाइपास पर डंपिंग प्वाइंट बनाया हुआ है. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से यहां कुड़ा के साथ-साथ मृत पशुओं को भी खुले में डाला जा रहा है. जिसके कारण आसपास का माहौल बेहद बदबूदार रहता है. इसके अलावा डंपिंग प्वाइंट के बाहर दोनों तरफ कूड़ा डाल दिया जाता है. जिसके चलते किसानों और आसपास के निवासियों को अपने खेतों तक पहुंचने में परेशानी होती है.

आसपास बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से यहां पर बनाए गए डंपिंग प्वाइंट के दोनों तरफ से उनके खेतों की तरफ रास्ता जाता है, लेकिन कर्मचारी डंपिंग प्वाइंट के अंदर जाने के बजाय बाहर ही कूड़े से भरे वाहनों को खाली कर देते हैं. जिसके कारण उनके खेतों तक आने-जाने के लिए रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गए हैं.

ये भी पढ़िए:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी पूरी, धनखड़ बोले- दिल्ली में बीजेपी का माहौल

वहीं मृत पशुओं के डालने से दुर्गंध फैल रही है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. लोगों ने बताया कि डंपिंग प्वाइंट की चार दीवारी की ऊंचाई कम होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डंपिंग प्वाइंट में कई बार कूड़े में आग लगाने के कारण बाइपास से हर रोज गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भी काफी परेशानियां होती है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details