चरखी दादरी: दादरी शहर के बाइपास पर स्थित डंपिंग प्वाइंट पर कूड़ा डालने के साथ-साथ मृत पुशओं को भी खुले में डाला जा रहा है. जिसके चलते आसपास के नागरिकों को काफी परेशानियां हो रही हैं. वहीं बदबू से बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है.
नगर परिषद अधिकारी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ा जा रहे हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई कर्मचारी मृत पशुओं को खुले में डाल रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
नपा कर्मचारी कूड़े के साथ फेंक रहे मृत जानवर
बता दें कि नगर परिषद की ओर से दादरी शहर का कुड़ा-करकट डालने के लिए रोहतक-भिवानी बाइपास पर डंपिंग प्वाइंट बनाया हुआ है. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से यहां कुड़ा के साथ-साथ मृत पशुओं को भी खुले में डाला जा रहा है. जिसके कारण आसपास का माहौल बेहद बदबूदार रहता है. इसके अलावा डंपिंग प्वाइंट के बाहर दोनों तरफ कूड़ा डाल दिया जाता है. जिसके चलते किसानों और आसपास के निवासियों को अपने खेतों तक पहुंचने में परेशानी होती है.