चरखी दादरी:केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पेश होने के बाद तेल की कीमतों में उछाल आ गया. सेस और एक्साइज टैक्स बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चरखी दादरी में पुतला फूंक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
चरखी दादरी: तेल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला - किसानों का प्रदर्शन
तेल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ चरखीदादरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि तेल की कीमत बढ़ने से खेती पर असर पड़ेगा.
इस दौरान कार्यकर्ता कस्बा झोझू कलां के बस स्टैंड पर एकत्रित हुए. बढ़ी तेल कीमतों के विरोध में रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं का आरोप है कि तेल कीमत में बढ़ौतरी होने से खेती की लागत बढ़ेगी.
किसान अधिक कर्जवान हो जाएगा. साथ में मंहगाई बढने से गरीब और मध्यम वर्ग के लिए अपने बच्चों का लालन पालन दूभर हो जाएगा. अगर केंद्र सरकार नहीं मानती है तो राज्य सरकार को वेट कम करके किसानों और आम जनता को राहत दे सकती है. अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी.