चरखी दादरी: दादरी बस स्टैंड पर अधिकारी से परेशान होकर कंडक्टर ने संदिग्ध हालातों में जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. परिजनों ने एक रोडवेज अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अधिकारी उसे रोज तंग करता था. जिसके कारण वह परेशान रहता था. इसी कारण उसने एसा कदम उठाया है.
दरअसल हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो में कार्यरत कंडक्टर फूल कुमार ने मंगलवार दोपहर को बस स्टैंड पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया. रोडवेज कर्मचारियों ने तुरंत फूल कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया.