हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: रोडवेज अधिकारी से परेशान हो कंडक्टर ने निगला जहर, हालत गंभीर - कंडक्टर

रोडवेज के एक कंडक्टर ने संदिग्ध हालात में जहर निगल लिया. यह देख विभाग में हड़कंप मच गया. लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने रोडवेज के एक अधिकारी पर कंडक्टर को परेशान करने का आरोप लगाया है.

रोडवेज अधिकारी से परेशान होकर कंडक्टर ने जहर खाया

By

Published : Sep 3, 2019, 11:49 PM IST

चरखी दादरी: दादरी बस स्टैंड पर अधिकारी से परेशान होकर कंडक्टर ने संदिग्ध हालातों में जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. परिजनों ने एक रोडवेज अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अधिकारी उसे रोज तंग करता था. जिसके कारण वह परेशान रहता था. इसी कारण उसने एसा कदम उठाया है.

दरअसल हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो में कार्यरत कंडक्टर फूल कुमार ने मंगलवार दोपहर को बस स्टैंड पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया. रोडवेज कर्मचारियों ने तुरंत फूल कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया.

रोडवेज अधिकारी से परेशान होकर कंडक्टर ने जहर खाया

फूल कुमार ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दादरी डिपो में कार्यरत एक अधिकारी उसको लागातार प्रताड़ित कर रहा था . उसकी बार-बार झूठी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजता था. जिस कारण से उसने यह कदम उठाया है.

रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने बताया कि कंडक्टर के जहरील पदार्थ खाने से उसकी हालत खराब हो गई थी. ऐसे में उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस मामले में वे अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details