चरखी दादरी: प्रधान जी... राम-राम, अभी कोरोना महामारी फैलने का खतरा टला नहीं है. अभी तक आप लोगों के सहयोग से अपने जिले में काफी कंट्रोल किया हुआ है. फिर भी हर तरीके से सावधानी जरूरी है. आप सभी आढ़ती भाई स्वयं और मंडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से सोशल डिस्टेंस की पालना करवाते रहें. ये विनम्र अपील जिला पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा द्वारा सुबह की अपनी साइकिल की सैर के दौरान अचानक सब्जी मंडी में पहुंचकर आढ़तियों से मिलते हुए कही. उन्होंने प्रत्येक दुकान पर पैदल पहुंचकर हाथ जोड़कर अपील की, आप लोगों का जैसे पहले सहयोग रहा है आगे भी उसी प्रकार जारी रखें.
कोरोना महामारी के दौरान लगाए लॉकडाउन के नियमों की लगातार उल्लंघना हो रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा उल्लंघन नई सब्जी मंडी में होता है. ऐसे में एसपी बलवान राणा सुबह 8 बजे साइकिल पर सवार होकर मंडी पहुंच गए.
जहां उन्होंने एक से दूसरे आढ़ती से मिलते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आग्रह किया. वहीं, सब्जी और फल खरीदने आए लोगों को भी एसपी ने नियमों की उल्लंघना करने पर होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया.
आजादपुर मंडी से जुड़ाव इसलिए नियमों का रखें ध्यान