चरखी दादरी:चरखी दादरी के साहूवास गांव दिन दहाड़े से सरपंच की हत्या की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हत्यारे एक बाइक पर सवार होकर आए थे और हत्या के बाद फरार हो गए. मृतक संदीप सरपंच का शव गांव कपूरी की पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर में मिला है.
हत्या की सूचना पर डीएसपी बली सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि सरपंच का किसी एक परिवार के साथ कई सालों से रंजिश चल रही थी. इस रंजिश के चलते सरपंच संदीप की कपूरी पहाड़ी स्थित एक मंदिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की जगह पर मृतक संदीप की बोलेरो कैंपर भी मिली. जिसमें एक दुनाली और लाइसेंसी रिवाल्वर के अलावा दर्जनों कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस सुरक्षा के बावजूद सरपंच को गोलियों से भूनकर फरार हो गए बदमाश ये भी पढ़ें-सरपंच हत्याकांड: जेल में रची गई थी हत्या की साजिश, जानें पूरा मामला
पुलिस की सुरक्षा के बावजूद हो गई हत्या
संदीप सरपंच के परिवार को पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी दी गई थी. बावजूद इसके संदीप की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-पानीपत: बधाई मांगने गए किन्नरों की गाली-गलौज के बाद पिटाई, नाराज़ किन्नरों ने अस्पताल में हंगामा किया
मामले में चल रही है जांच- डीएसपी
इस वारदात के बारे में डीएसपी बली सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात युवकों द्वारा सरपंच संदीप की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर कई कारतूस बरामद भी किए हैं. इस संबंध में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये पढ़ें-यमुनानगर में पुलिसकर्मी पर हमला, पीड़ित बोला, 'प्रदेश में पुलिसवाले और उनका परिवार नहीं सुरक्षित'