चरखी दादरी: केंद्रीय आम बजट पर चरखी दादरी के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. वित्त मंत्री ने नए स्लैब की घोषणा करते हुए 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर चरखी दादरी के लोगों ने खुशी जाहिर की है.
दुकानदार राजेश जाखड़ ने बताया कि बजट से आमजन को राहत मिलेगी. हर वर्ग को काफी फायदा मिलेगा. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स में 5 लाख तक टैक्स फ्री करना बेहद राहत भरा है. इससे अब आम नागरिक और मध्यम वर्ग को विशेष रूप से फायदा होगा. साथ ही लोगों की बचत में भी इजाफा होगा.
सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप नंबरदार ने बताया कि बजट राहत भरा है. इनकम टैक्स में छूट करना आमजन को राहत दी है. किसान राज सिंह ने बताया कि इनकम टैक्स में राहत देने के कारण अब छोटे किसान भी अपनी पूंजी जोड़ सकेंगे. वहीं योगेश सांगवान का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट बढ़ाना हर वर्ग को फायदा मिलेगा.