हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में बेची जा रही थी राजस्थान की सरसों, ट्रक चालक गिरफ्तार

राजस्थान से सरसों भरकर दादरी के गांव झिंझर के खरीद केंद्र पर बेचने के लिए जा रहे एक ट्रक को प्रशासन और पुलिस की टीम ने पकड़ा है. सरसों से भरा ट्रक पर चुरू से दिल्ली तक जाने की परमिशन का लेटर भी चस्पा था. पढ़ें पूरी खबर...

charkhi dadri police caught driver
charkhi dadri police caught driver

By

Published : Apr 21, 2020, 4:45 PM IST

चरखी दादरी: प्रशासन को सूचना मिली थी कि राजस्थान से ट्रकों में भरकर सरसों यहां की मंडियों में लाकर सरकारी खरीद पर बेची जा रही है. सूचना के आधार पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव भागेश्वरी के पास से सरसों से भरे राजस्थान नंबर के ट्रक को काबू किया है. ट्रक को बौंद कलां पुलिस थाना लाया गया.

पुलिस की मानें तो ट्रक में 200 क्विंटल से भी ज्यादा सरसों भरी हुई थी. इसी दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष जगबीर घसोला सहित कई पदाधिकारी भी थाने पहुंचे. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरसों की कालाबाजारी में मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ-साथ आढ़तियों की भी मिलीभगत है.

चरखी दादरी में बेची जा रही थी राजस्थान की सरसों

राजस्थान से आ रही सरसों को यहां की मंडियों में बेचने के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल किया जा रहा है. इस काम में मार्केट फीस की भी चोरी हो रही है. वहीं डीसी श्यामलाल पूनिया और एसपी बलवान राणा ने पुलिस थाने पहुंचकर सरसों से भरे ट्रक का निरीक्षण किया. भाकियू पदाधिकारियों ने अधिकारियों को अवगत करवाया कि सरसों की कालाबाजारी खरीद शुरू होने से ही चल रही है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी बलवान राणा ने कहा कि...

बिना परमिशन सरसों से भरा ट्रक खरीद केंद्र पर जा रहा था, जो सरकारी खरीद के रेट पर सरसों डाली जानी थी. इसी दौरान ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले में जो भी संलिप्त पाए जाएंगो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही ट्रक चालक और एक अन्य से पूछताछ कर सरसों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ABOUT THE AUTHOR

...view details