चरखी दादरी: जिले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि भाजपा नेताओं द्वारा अंबेडकर जयंती कार्यक्रम मनाया जा रहा था.कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट भी पहुंचीं थी. बबीता फौगाट को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया है.
बता दें कि जयंती कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. विरोध करने पहुंचे किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि सरकार के नेताओं का विराध जारी रहेगा.बता दें कि भाजपा द्वारा दादरी में जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.