चरखी दादरी:पूर्व सांसद और पूर्व राज्यपाल चंद्रावती देवी रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव डालावास में किया गया. गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रविवार को रविवार को पीजीआई रोहतक में उनकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार के दौरान कई नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बनी थीं हरियाणा की पहली महिला सांसद
70 के दशक में जनता पार्टी की ओर से भिवानी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ते हुए चरखी दादरी के गांव डालावास की रहने वाली चंद्रावती ने प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम बंसीलाल को करारी शिकस्त देते हुए हरियाणा की पहली महिला सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया ता. 1977 में जब राजनीति में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, चरखी दादरी की चंद्रावती ने भिवानी लोकसभा क्षेत्र के पहले चुनाव में 67.62 प्रतिशत वोट लेकर जीत का जो रिकार्ड बनाया था, वो आज तक तोड़ा नहीं जा सका है.
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक 1977 में चंद्रावती ने 2 लाख 89 हजार 135 वोट हासिल किए थे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल को 1 लाख 27 हजार 893 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. माना जा रहा है कि आपातकाल का फायदा चंद्रावती को मिला और वे बीएलडी की टिकट पर 67.62 प्रतिशत वोट लेकर जीतने में कामयाब रहीं.