चरखी दादरीः नीमली गांव में देर रात दो बदमाशों ने एक मकान पर पथराव कर दिया. ये पूरी वारदात घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गनीमत ये रही कि किसी को भी चोट नहीं आई.
सोते हुए परिवार पर बदमाशों ने बरसाए पत्थर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - crime news
नीमली गांव में देर रात दो बदमाशों ने एक मकान पर पथराव कर दिया. ये पूरी वारदात घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई.
सीसीटीवी में कैद हुई सारी वारदात
पथराव के दौरान शीशे, दरवाजें और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. पथराव की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी है.
उन्होंने बताया कि युवकों ने काफी देर तक उनके मकान पर पत्थरबाजी की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच में जुटी है.