चरखी दादरी: बीजेपी के दादरी जिलाध्यक्ष चुनने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने बंद कमरे में पार्टी के करीब 70 पदाधिकारियों की नब्ज टटोली. साथ ही जिला प्रधान को लेकर रायशुमारी की. इस दौरान करीब दर्जनभर ने अपनी दावेदारी जताई.
सूत्रों की मानें तो बैठक में जिला प्रधान के लिए बाढड़ा से पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी सशक्त दोवदार रहे. वहीं कुछ ने जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा को दोबारा मौका देने की बात कही.
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने दादरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करीब 2 घंटे बंद कमरे में वन टू वन राय ली. जिलाध्यक्ष कौन हो, इसके लिए रायशुमारी की. दादरी जिले से पार्टी के सक्रिय सदस्यों को शॉर्ट नोटिस पर रायशुमारी देने के लिए बुलाया गया था. रेस्ट हाउस में पार्टी सदस्यों ने पर्यवेक्षक बेदी के सामने अपनी राय रखी.