हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने राहुल गांधी को बताया देश को हंसाने वाला - charkhi dadri news

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट मिलते ही धर्मबीर सिंह ने कार्यकर्ताओं से मिलना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर धर्मबीर सिंह रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनको कई जिम्मेदारियां सौंपी. इस मौके पर उनके साथ बाढ़डा विधायक सुखविंद्र मांढी भी मौजूद रहे.

कार्यकर्ताओं से मिले धर्मबीर सिंह

By

Published : Apr 7, 2019, 11:15 PM IST

चरखी दादरी: बीजेपी ने भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारकर दांव खेला है. इसी सिलसिले में धर्मबीर सिंह ने भी चुनावी प्रचार की तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को धर्मबीर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित जिम्मेदारियां दी. साथ ही बैठक में संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

धर्मबीर सिंह, बीजेपी प्रत्याशी, भिवानी

राहुल गांधी सिर्फ देश को हंसाते हैं- धर्मबीर सिंह
धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो साफ नीयत है और ना नीति है. राहुल जैसा नेता सिर्फ देश को हंसाने का काम करता है. साथ ही कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ना केवल मजबूत होगा बल्कि विकसित देशों की लाइन में खड़ा होने का काम करेगा.

कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद धर्मबीर ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि राष्ट्रीय पार्टी अपने हिसाब से फैसला करती है. मैं पांच साल से सांसद था. पार्टी ने मेरे को आज्ञा दी है कि चुनाव लड़ना है तो चुनाव लड़ रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details