चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ-साथ अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. चरखी दादरी के गांव समसपुर में बीजेपी और जेजेपी के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए दोनों पार्टी के नेताओं का गांव में प्रवेश पर बैन लगा दिया है.
ये भी पढ़ें:आने वाले समय में बीजेपी की तीन पीढ़ियों में भी नहीं बन पाएगा कोई पंचायत मेंबर: अभय चौटाला
लोगों ने गांव के इंट्री गेट पर एक फ्लेक्स बोर्ड लगवाएं हैं जिसपर लिखा है कि बीजेपी-जेजेपी नेताओं का गांव में प्रवेश पर निषेध है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों फौगाट खाप 19 ने किसान आंदोलन के समर्थन में लोगों ने गठबंन सरकार नेताओं का गांवों में प्रवेश पर बैन लगाने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में मंगलवार को ग्रामीणों ने पंचायत कर गांव के इंट्री गेट पर बोर्ड लगा दिया है.
गांव समसपुर में बीजेपी-जेजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन ये भी पढ़ें:करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में जेजेपी जिला अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा
ग्रामीणों ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं ने अगर गांव में इंट्री की तो उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि जो किसानों की बात करेगा वही गांव में आएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की बात की आड़ में जो तीन कृषि कानून लागू किए हैं, वो किसान हितैषी नहीं हैं. उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पलवल में फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन, अब खाप पंचायतों ने संभाली कमान
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों में फूट डालने की साजिश रच रही है. अब इंटरनेट बंद करके किसानों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान सरकार की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. वहीं फौगाट खाप के लोगों ने क्षेत्र के अन्य गांव के किसानों से भी अपील की है कि वो अपने गांव में इन दोनों दलों के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दें.