चरखी दादरीःदादरी में बुधवार देर शाम तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों ने सबको झकझोर कर रख दिया. सड़क हादसों में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है और गंभीर रुप से घायल सभी लोगों को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है.
पहला हादसा गांव गुडाना के पास हुआ, जिसमें एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिकअप पलट गया. हादसे में बाइक सवार गांव निहालगढ़ निवासी अशोक कुमार की मौत हो गई. जबकि उसके बेटा और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए.