हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

3 अलग-अलग सड़क हादसों से हिला चरखी दादरी - 1 DIED

पहला हादसा गांव गुडाना के पास हुआ, जिसमें एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिकअप पलट गया.

3 अलग-अलग सड़क हादसों से हिला चरखी दादरी

By

Published : Jul 10, 2019, 8:38 PM IST

चरखी दादरीःदादरी में बुधवार देर शाम तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों ने सबको झकझोर कर रख दिया. सड़क हादसों में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है और गंभीर रुप से घायल सभी लोगों को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है.

पहला हादसा गांव गुडाना के पास हुआ, जिसमें एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिकअप पलट गया. हादसे में बाइक सवार गांव निहालगढ़ निवासी अशोक कुमार की मौत हो गई. जबकि उसके बेटा और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

हादसे के वक्त अशोक कुमार अपने बेटा और बेटी को लेकर निहालगढ़ से झोझूकलां की ओर जा रहा था. वहीं हादसे में पिकअप सवार दो लोग भी गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

वहीं गांव पांडवान और खेड़ी के पास अलग-अलग बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों हादसों में घायल सभी लोगों को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details