चरखी दादरी:मानकावास गांव में क्रशर जोन में दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल बच्ची को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
चरखी दादरी: मानकावास क्रेशर जोन में दीवार गिरी, हादसे में 2 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर - दादरी
मानकावास क्रेशर जोन में दीवार गिरने से हादसा हुआ है. दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
बच्चों पर गिरी दीवार
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे क्रेशरों के बीच बनी दीवार के पास खेल रहे हैं. दीवार की दूसरी तरफ मिट्टी डालने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक दीवार वहां खेल रहे बच्चों के ऊपर गिर गई. जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
2 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर
बच्चे क्रेशर जोन में ही रहने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं. जिनका नाम शिवा और शोभित है. वहीं सुंदरी नाम की 4 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार मूल रूप से यूपी के चित्रकूट जिले के गांव मारकुंडी का रहने वाला है.