चरखी दादरीः दादरी में डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है. डेंगू के 19 केस पॉजिटिव मिलने के बाद विभाग ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. अब ये स्पेशल टास्क फोर्स घर-घर जाकर सेंपल लेगी और लोगों को जागरूक करेगी.
स्पेशल टास्क फोर्स तैनात
जिले में स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाने के लिए नोटिस जारी किए थे. इसके बाद भी डेगू लगातार पैर पसार रहा है. अब तक दादरी जिला में 19 मरीज डेंगू के पॉजिटिव मिल चुके हैं. जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर इन मामलों को निपटाने में लगी हुई है. विभाग ने सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से रूम तैयार कर स्टॉफ की तैनाती की हुई है. वहीं स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो ऐसे केसों की घर-घर जाकर जांच करेंगे.
डेंगू मरीजों अलग रूम तैयार
डिप्टी सीएमओ डॉ. चंचल तोमर ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. डेंगू को लेकर विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में स्पेशल रूम बनाया गया है. रूम में मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध करते हुए स्टाफ सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. ताकि मरीजों का अच्छे से इलाज हो सके और जल्द रिकवरी हो जाए.