हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर आप बनना चाहते हैं यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता, तो ऐसे मिल रहा है मौका - यूथ कांग्रेस चंडीगढ़

अगर आप यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसके जरिए युवाओं को यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता (youth congress spokesperson competition) बनने का मौका मिलेगा.

youth congress
youth congress spokesperson competition

By

Published : Oct 4, 2021, 4:11 PM IST

चंडीगढ़: यूथ कांग्रेस ने देशभर में 'यंग इंडिया के बोल' (young India ke bol) नाम के एक कार्यक्रम की शुरूआत की है जो देशभर के युवाओं को यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता (youth congress spokesperson competition) बनने का मौका देगा. इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा.

उसमें से चुनकर आए युवा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उसके बाद 14 नवंबर को ये प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर होगी. इस प्रतियोगिता में उन युवाओं को शामिल किया जाएगा जो कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हैं और हर मंच पर कांग्रेस के विचार रखने में सक्षम हैं. जो युवा इस प्रतियोगिता में जीतेंगे उन्हें यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला, बर्खास्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से आज बढ़ती हुई बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, काले कृषि कानून और पेगासस जैसे मुद्दे लगातार देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं. उसके बाद जरूरत है कि देश की जनता की आवाज को बुलंद किया जाए. यूथ कांग्रेस का ये कार्यक्रम लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करेगा और इन तमाम मुद्दों को उठाने के लिए देश भर के तमाम होनहार युवाओं को आगे आने का मौका देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details