चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में योगेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सीधे तौर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर को सिरसा में हरियाणा के किसान संगठन इकट्ठा होकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से 10 सवाल पूछेंगे. अगर वो सवालों का जवाब नहीं दे सकते तो उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें.
योगेंद्र यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने आपको किसान हितैषी होने का दावा करते हैं. संसद में सर छोटू राम के डायलॉग बोलते हैं. अब हरियाणा की हर गली और नुक्कड़ में उनकी चर्चा है कि अकाली दल ने भी बीजेपी का साथ छोड़ तुम क्या कर रहे हो.