हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवेंद्र बबली-किसान विवादः 'पुलिस ने चोरी छिपे 3 किसान नेताओं को भेजा जेल'

किसान नेता योगेंद्र यादव का आरोप है कि पुलिस ने चोरी छिपे तीन किसान नेताओं को जेल भेजा है. विकास सिसर, रवि आजाद और एक अन्य किसान नेता को पुलिस ने जेल भेजा है.

तीन किसान नेता गिरफ्तार टोहाना
देवेंद्र बबली-किसान विवाद

By

Published : Jun 3, 2021, 3:32 PM IST

चंडीगढ़: टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली(Mla Devender Babli ) और किसानों के बीच शुरू हुआ बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीन किसान नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से योगेंद्र यादव ने दी है. योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने चोरी छिपी तीन किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है.

किसान नेता योगेंद्र यादव के मुताबिक जिन किसानों को जेल भेजा गया है, उनमें विकास सिसर और रवि आजाद शामिल हैं. बता दें कि ये वही युवा किसान नेता रवि आजाद हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कई मामलों में केस दर्ज और उन्हें जेल जाना पड़ा है. हाल ही में बीजेपी और जेजेपी नेताओं के खिलाफ फेसबुक पोस्ट डालने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

देवेंद्र बबली-किसान विवादः 'पुलिस ने चोरी छिपे 3 किसान नेताओं को भेजा जेल'

ये भी पढ़िए:किसान नेता रवि आजाद को मिली जमानत, इस मामले में हुए थे गिरफ्तार

योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि टोहाना में विरोध कर रहे कई किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गलत है. यादव ने कहा कि हमारी सभी साथियों को तुरंत रिहा किया जाए. किसान आंदोलन को तोड़ने, कुछ साथियों को अलग करने और इनके खिलाफ मुकदमा करने का संयुक्त मोर्चा विरोध करता रहा है और करेगा.

ये पढ़ें-जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ लामबंद फोगाट खाप, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि बुधवार को भी किसानों की तरफ से देवेंद्र सिंह बबली के बिढ़ाईखेड़ा में घर का घेराव करने की कोशिश की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 27 को पुलिस ने गिरफ्तार (Farmers Arrested) किया था. इस मामले में डीएसपी बिरम सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने सभी किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने बताया की सभी आरोपियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जमानत दे दी गई है. वहीं योगेंद्र यादव का आरोप है कि पुलिस ने तीन किसान नेताओं को चोरी छिपी गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें-जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...

ABOUT THE AUTHOR

...view details