हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक मौसम रहेगा खराब - हरियाणा में भारी बारिश

हरियाणा में मानसून पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से 28 जून तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. एक ओर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. (Yellow alert issued for heavy rains in Haryana)

Yellow alert issued for heavy rains in Haryana
हरियाणा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

By

Published : Jun 27, 2023, 8:51 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 जून तक प्रदेश भर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. प्रदेश में 30 जून तक मौसम खराब रहने वाला है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Update: पूरे हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश, 30 जून तक भारी बरसात की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी:मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हरियाणा के क्षेत्रों चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में भारी बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के विभिन्न जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, पानीपत और सोनीपत में भी भारी बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:Khadak Mangoli Village Panchkula: खड़क मंगोली नदी में फंसी महिला की जान बचाने वालों को पुरस्कार का ऐलान, दी जायेगी 3.15 लाख रुपये की नगद राशि

अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़ और पंचकूला में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी मानसून अरब सागर से होते हुए गुजरात और राजस्थान के रास्ते हरियाणा और पंजाब के कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिमी मानसून के हरियाणा और पंजाब के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details