चंडीगढ़:हरियाणा के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 जून तक प्रदेश भर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. प्रदेश में 30 जून तक मौसम खराब रहने वाला है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Update: पूरे हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश, 30 जून तक भारी बरसात की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी:मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हरियाणा के क्षेत्रों चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में भारी बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के विभिन्न जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, पानीपत और सोनीपत में भी भारी बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.