चंडीगढ़:हरियाणा में फिलहाल ठंड और शीत लहर (Cold Wave in Haryana) का प्रकोप जारी रहेगा. हरियाणा में मौसम की ताजा जानकारी (Haryana Weather Update) देते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा जिसके चलते ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 25 और 26 दिसंबर साल के सबसे ठंडे दिन हो सकते हैं. आने वाले 48 घंटों के दौरान हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर घने कोहरे के साथ शाम के समय शीतलहर चलेगी.
चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Haryana) की बात करें तो सबसे ठंडा जिला महेंद्रगढ़ रहा. महेंद्रगढ़ का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा और कई स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही 48 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाएं चलेंगी.
शुक्रवार को चंडीगढ़ शहर का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और रात के समय शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर के करीब रही. शनिवार का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 9.30 बजे तक घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी रहेगी.