हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

YAAS CYCLONE: हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, जानिए क्या होता है रेड, ऑरेंज, ब्लू और येलो अलर्ट - येलो अलर्ट क्या होता है

चक्रवाती तूफान तौकते के बाद अब यास तूफान का असर भी हरियाणा पर देखने को मिल सकता है. लिहाजा मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि मौसम का अलर्ट कितने तरह का होता है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update

By

Published : May 27, 2021, 5:07 PM IST

चंडीगढ़: चक्रवाती तूफान तौकते के बाद अब यास तूफान ने मौसम विभाग की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है. जिसके बाद हरियाणा में 29 मई तक प्रचंड गर्मी पड़ेगी. वहीं 30 और 31 मई को फिर मौसम बदलेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने आंधी और बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया है.

रेड अलर्ट (Red Alert) : खतरनाक स्थिति का अनुमान

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) : मूसलाधार बारिश का अनुमान

चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ब्लू अलर्ट (Blue Alert) : गरज के साथ बारिश का अनुमान

जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.

येलो अलर्ट (Yellow Alert): जस्ट वॉच का सिग्नल

येलो अलर्ट का मतलब है कि खतरे के प्रति सावधान रहें. येलो अलर्ट लोगों को सिर्फ सचेत करने के लिए जारी किया जाता है, और ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मौसम अपडेट: येलो अलर्ट जारी, 30 और 31 को अंधड़ के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

ग्रीन अलर्ट (Green Alert) : कोई खतरा नहीं

ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है

ABOUT THE AUTHOR

...view details