नई दिल्ली/चंडीगढ़:ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आ गए हैं. रेसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक सहित देश के जाने माने खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संबंध में बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर फेडरेशन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को हटाने की मांग की है. वहीं, साक्षी मलिक ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया.
पुनिया ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, 'फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है, लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे. खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता है, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.'
वहीं, दूसरी ओर पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट में कहा कि, 'खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है, लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नही झुकेंगे. अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.'
इसके अलावा पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट मे लिखा है कि, 'खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.'