हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने की खेल मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात

वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान की मुलाकात हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह से चंडीगढ़ में हुई है. खेल मंत्री ने बताया कि केंद्र की तरफ से नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिनको हम अपनी खेल पॉलिसी में शामिल करेंगे और जिससे खिलाड़ियों को फायदा होगा.

By

Published : Sep 24, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:43 AM IST

Wrestler Virendra meets sports Minister Sandeep Singh in chandigarh
वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने की खेल मंत्री से मुलाकात

चंडीगढ़: वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह से चंडीगढ़ में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान खेल मंत्री के सामने खेलों में कुछ बदलाव करने की मांग रखी गई थी, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ अन्य फायदे भी मिल सकें.

इस मुलाकात के बाद खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र की तरफ से नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिनको हम अपनी खेल पॉलिसी में शामिल करेंगे, ताकि इसका फायदा खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने और कैश अवॉर्ड समेत दूसरे लाभ मिल सकें.

वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने की खेल मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात

इस दौरान हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गूंगा पहलवान बहुत ही मेहनती और प्रसिद्ध पहलवान हैं और उनकी मुलाकात हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने उनसे करवाई है. संदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल नीति में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके बाद अब हरियाणा में भी पैरा खिलाड़ियों के लिए कुछ बदलाव होंगे.

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 15 खेलों में कुछ सिफारिशों को मंजूरी दी है. जो डीफ और डम्ब लोगों के लिए है. अब हरियाणा में भी इसे जल्द लागू किया जाएगा ताकि इन खिलाड़ियों को भी मान सम्मान मिले और वो आगे बढ़े.

बता दें कि इससे पहले गूंगा पहलवान की मुलाकात हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से हुई. जिन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात करवाई थी. अब ओपी धनखड़ ने गूंगा पहलवान की मुलाकात प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह से करवाई है.

ये भी पढ़िए: बेरोजगार युवाओं के लिए 'काम आया' ऐप लांच, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details