नई दिल्ली:18 दिन की फरारी के बाद गिरफ्तार हुआ सुशील पहलवान पुलिस से बचने के लिए किसी शातिर अपराधी की तरह इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल कर रहा था. फरारी के दौरान वह दिल्ली, यूपी, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा में छिपा. गिरफ्तारी के समय वह जिस स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था, वह एक महिला खिलाड़ी की है. इस स्कूटी पर सवार होकर दोनों आरोपी अपने एक सहयोगी से रुपये लेने जा रहे थे, लेकिन स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
प्राथमिक पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुशील वारदात के बाद से अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था. वह शुरू में दो सिम कार्ड लेकर उनसे कॉल कर रहा था, लेकिन बाद में वह इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल करने लगा.
रेसलिंग की दुनिया में बनाए गए संपर्क का फायदा उठाते हुए वह पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर बीते 18 दिन से छिप रहा था. दिल्ली के अलावा हरिद्वार, यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी वह फरारी के दौरान छिपा. यहां उसके संपर्क के लोगों ने छिपने में उसकी मदद की.
पंजाब में करना चाहता था सरेंडर
आरोपी सुशील ने पुलिस को बताया कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. वह दो मौकों पर गिरफ्तारी से बाल-बाल बच गया. वह काफी दबाव महसूस कर रहा था. इसके चलते वह परेशान था और पंजाब में आत्मसमर्पण करना चाहता था.
उसने पंजाब में पुलिस के पास आत्मसमर्पण की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन बाद में उसने अपना प्लान बदल लिया. वहां से सुशील दिल्ली आ रहा था, लेकिन रास्ते में एक बार फिर उसने प्लान चेंज कर लिया. वह रास्ते से दिल्ली की जगह गुरुग्राम चला गया. यहां आकर वह शनिवार दोपहर गुरुग्राम में अपने एक दोस्त से मिला, जिसने उसे दिल्ली कैंट तक छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:-सागर पहलवान हत्याकांड: 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया सुशील, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
महिला खिलाड़ी ने की सुशील की मदद
दिल्ली कैंट से उसे एक महिला अपने हरि नगर स्थित घर ले गई थी. यह महिला राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्लेयर है और एशियन गेम्स में भारत की तरफ से खेल चुकी है. वह उन्हें हरी नगर स्थित अपने घर ले गई, जहां से उसकी स्कूटी पर वह रविवार सुबह निकले गए थे.
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें अपने किसी साथी से रुपये लेने थे. लेकिन उसके आने से पहले ही पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुशील ने पुलिस को बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में इस महिला खिलाड़ी की दोस्ती उससे चार साल पहले हुई थी.
ये भी पढ़ें:-रेलवे की नौकरी से निलंबित हो सकता है पहलवान सुशील कुमार