हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: 10 दिन से धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने कॉन्ट्रेक्ट कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

चंडीगढ़ में 10 दिन से धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कॉन्ट्रेक्ट कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने कंपनी पर शोषण के आरोप लगाए हैं.

By

Published : Jun 10, 2019, 2:42 PM IST

प्रदर्शन करते कर्मचारी

चंडीगढ़:स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उनका प्रदर्शन उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट पर रखने वाली लॉयन्स कंपनी के खिलाफ किया. प्रदर्शन में सफाई कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है. कंपनी लगातार सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रही है.

प्रदर्शन करते कर्मचारी

सफाई कर्मचारियों को कहना है कि लॉयन्स कंपनी ने उनका 2 साल का एरियर रोक रखा है. कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है.

यूनियन के प्रचार सचिव गुरचरण सिंह ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. मगर उनसे मिलने न तो निगम और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी आया. इसलिए कर्मचारियों को प्रदर्शन का रास्ता चुनना पड़ा. अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो कर्मचारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details