हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष बोली- बेटियों को बचाने के लिए मैकेनिज्म की जरूरत - सोनीपत जिंदल यूनिवर्सिटी मामला

Women Commission Meeting With Vc In Chandigarh: हरियाणा में छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में महिला आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों के VC के साथ बैठक की. हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेण भाटिया ने बताया कि अपराध, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, लिंग समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

Women Commission Meeting With Vc In Chandigarh
Women Commission Meeting With Vc In Chandigarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 8:38 PM IST

चंडीगढ़ में छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक.

चंडीगढ़: हरियाणा में छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर महिला आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों के VC के साथ बैठक की. बैठक में 47 यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार मौजूद रहे. बैठक के बाद हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि सोनीपत जिंदल यूनिवर्सिटी का मामला बहुत संगीत है. मामले में ढिलाई हुई, तो बच्चों को हानि होगी.

उन्होंने कहा कि हमने जींद में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्तार करवाया. उस मामले में प्रोफेसर बच्चों को डेटिंग ऐप डाउनलोड करने का दबाव बना रही थी. कैथल और जींद स्कूलों में छात्राओं के शोषण मामले के बाद अब अंबाला और झज्जर से भी ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं. जिनकी जांच की जा रही है.

रेणु भाटिया ने कहा कि जींद में एक हादसा हुआ. जिसमें छात्राओं ने शिकायत दी है. उसके बाद हमने बैठक बुलाने का फैसला किया था. रेणु भाटिया ने बताया कि बैठक में अपराध, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, लिंग समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. जिंदल यूनिवर्सिटी की घटना पर रेणु भाटिया ने कहा कि इस मामले में हरियाणा के डीजीपी को 3 दिन पहले पत्र लिखा था.

जिसमें कहा था कि ये राष्ट्र सुरक्षा का मामला है. इसपर गंभीरता से काम करें. इस मामले में एक महिला प्रोफेसर सविना दिलवई का नाम सामने आया है. उसने छात्राओं को मोबाइल एप पर फेक अकाउंट बनाने के लिए कहा था. जब छात्राओं ने इनकार कर दिया, तो छात्राओं को राहुल गांधी का फर्जी अकाउंट बनाने को कहा गया. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इस मामले में जांच करने पर कई अन्य खुलासे हुए हैं. जिसके साक्ष्य यूट्यूब और ट्विटर पर भी है. जेएनयू के एक प्रोफेसर अचिल विनायक भी जिंदल यूनिवर्सिटी में आए थे. उन्होंने फिलिस्तीन व हमास के विषय पर चर्चा की थी. मानव बम कैसे बनाया जाता है. इसके बारे में उन्होंने बताया था. इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना के खिलाफ भी बात की.

इस मामले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और हरियाणा के गृह मंत्री से भी शिकायत की है. जिंदल यूनिवर्सिटी में पहले वीसी ने घटना से इंकार कर दिया था. सबूत दिखाने पर उन्होंने माफी मांगी, उन्होंने महिला प्रोफेसर को नोटिस दिया है. आयोग इससे खुश नहीं है. हमने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को मामला दर्ज करने को कहा है.

जींद के स्कूल में सामने आ रहे मामलों पर रेणु भाटिया ने कहा कि ऐसे मामले गंभीर हैं. जींद में प्रिंसिपल अरेस्ट हुआ. उसके बाद कैथल मामले में हमारी दखल के बाद प्रिंसिपल अरेस्ट हुआ है. बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के झज्जर और अंबाला की भी शिकायत आई है जिसको हम चेक करेंगे. हर बेटी से हम आह्वान करते हैं कि राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग दोनों आपके साथ हैं. अगर आपके साथ कुछ भी गलत हो रहा है तो तुरंत महिला आयोग को बताए.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी प्रिंसिपल फरार, महिला आयोग हुआ सख्त

ये भी पढ़ें- जींद के स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बोलीं रेनू भाटिया, प्रिंसिपल तक पहुंचाने वाली टीचर पर भी होगा एक्शन, बच्चियां घबराएं नहीं, सामने आकर शिकायत करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details