चंडीगढ़: शुक्रवार यानी 1 अप्रैल 2022 से रबी फसल की खरीद शुरू होने वाली है. लिहाजा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं, चना और जौ की खरीद का पैसा फसल खरीद (wheat procurement in haryana) होने के 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाना चाहिए. उन्होंने मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रकों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिला में रबी फसलों की खरीद के लिए सभी तैयारियां कर लें, ताकि किसानों को अपनी फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो. उन्होंने सभी उपायुक्तों को खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसपोर्ट का प्रबंध करने को कहा, ताकि खरीद कार्य तेज गति से चलता रहे.
डिप्टी सीएम ने ये भी निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्येरा पोर्टल पर अपलोड किए गए फसलों के ब्योरा के अनुसार किसानों के बैंक खातों को अपडेट करके फसल की राशि 72 घंटे के अंदर-अंदर सीधा उनके खाते में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने मंडियों में किसानों के लिए पेयजल व अन्य सुविधाओं को भी अप-टू-डेट करने के निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्तों ने बताया कि उन्होंने मंडियों का दौरा करके फसल-खरीद की तैयारियों का जायजा ले लिया है.