चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कुछ जिलों में और सख्ती बरतने का फैसला किया है. सरकार ने प्रदेश के पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में वीकली लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है यानी अब शनिवार और रविवार को इन जिलों में पूरी तरह से घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी.
बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा
हरियाणा के 9 जिलों में प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. सरकार ने इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लिया है.
हरियाणा के इन जिलों में सप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा
ये लॉकडाउन 30 अप्रैल यानी आज रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा, जोकि सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान गैर जरूरी काम के लिए घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. नॉन अस्सेंशियल (गैर जरूरी) सामान बेचने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी.
ये पढ़ें-यमुनानगर में एक दिन में लगा हाईटेक ऑक्सीजन प्लांट, सीधे हवा से बनेगी मेडिकल ऑक्सीजन
Last Updated : Apr 30, 2021, 3:51 PM IST