चंडीगढ़: शहर में 24 घंटे जलापूर्ति (water supply in Chandigarh) करने के लिए नगर निगम तथा फ्रांसीसी सरकार की एजेंसी फ्रैंकैसे द डेवलपमेंट के बीच शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए. 512 करोड़ रुपए की यह परियोजना 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है. शुक्रवार को किए गए समझौते के अनुसार फ्रैंकैसे द डेवलपमेंट ऋण के रूप में परियोजना के लिए 412 करोड़ रुपए देगा, जिसे चंडीगढ़ नगर निगम ( Chandigarh Municipal Corporation agreement) की ओर से 15 वर्षों में चुकाना होगा. इसके अलावा, यूरोपीय संघ भी परियोजना के लिए 100 करोड़ का अनुदान देगा.
भाग्यश्री योजना को लेकर किए गए समझौते के अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा सहित शहर की मेयर सरबजीत कौर मौजूद रहे. इन्होंने इसे शहर के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. फ्रैंकैसे द डेवलपमेंट विद द सपोर्ट यूरोपियन यूनियन की ओर से यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर भविष्य में शहर को कुछ घंटों की जगह 24 घंटे पानी मिलेगा. इसके लिए 270 किलोमीटर की पाइप लाइन चेंज की जाएगी.