हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 63.57 प्रतिशत हुआ मतदान - loksabha

चंडीगढ़ में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. 63.57 फीसदी मतदान हुआ.

Voting begins in Chandigarh, voter turnout of polling booths

By

Published : May 19, 2019, 7:33 AM IST

Updated : May 19, 2019, 11:24 PM IST

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण के तहत सिटी ब्यूटीफुल कहे जाने वाले चंडीगढ़ में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें दिखाई दी.

चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान हुआ. वोटिंग के लिए चंडीगढ़ में 597 बूथ बनाए गए थे. जिसमें से 230 बूथ संवेदनशील थे.

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से करीब 3000 जवानों को तैनात किया गया था, इसके अलावा सीआरपीएफ की भी कई पार्टियों को बुलाया गया था.

लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में कुल 36 उम्मीदवार चुनाव ताल ठोक रहे हैं. जिनमें से 9 महिलाएं भी शामिल हैं.

  • चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने किया मतदान, बदनौर ने अच्छे मतदान प्रतिशत की उम्मीद जताई.
    वीपी सिंह बदनौर, प्रशासक, चंडीगढ़
  • 63.57 फीसदी हुआ मतदान हुआ.
  • शाम 5 बजे तक 63.35 फीसदी मतदान हुआ
  • शाम 4 बजे 51.18 फीसदी मतदान हुआ.
  • 3 बजे तक 50 फीसदी मतदान.
  • 2 बजे तक 38 फीसदी मतदान.
  • चंडीगढ़ में 1 बजे तक 36 फीसदी मतदान.
  • आप उम्मीदवार हरमोहन ने परिवार के साथ सेक्टर 9 में बूथ नंबर 117-118 नंबर किया मतदान.
    हरमोहन धवन ने अपने परिवार के साथ डाला वोट.
  • चंडीगढ़ में 11.30 बजे तक 22.30 फीसदी मतदान.
  • चंडीगढ़ में 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान.
  • मक्खन माजरा में शुरू हुई वोटिंग.
  • चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने अपने पति अनुपम खेर के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच कर डाला वोट.
    वोट डालने के बाद किरण खेर और अनुपम खेर ने ली सेल्फी.
  • वोट डालने जाने के दौरान रास्ते में गिरी किरण खेर.
  • निर्वाचन आयोग से हुई आवाज पार्टी के उम्मीदवार की शिकायत, इंडस्ट्रियल एरिया के फेस 1 स्थित केवी स्टेशन में बने बूथ नंबर 261 पर लोगों ने पोलिंग एजेंट पर महिला से जबरन वोट कराने का आरोप लगाया.
  • सेक्टर-19 के राजकीय हाई स्कूल में बने बूथ नंबर 144 पर ईवीएम खराब होने से आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं ने मचाया शोर.
  • मौली जांगरा में बने बूथ नंबर 477 पर ईवीएम खराब होने से आधे घंटे की देरी से शुरू हुई वोटिंग.
  • सेक्टर 29 में ट्रिब्यून मॉडल स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 41 पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को वोट डालने के लिए 25 मिनट तक करना पड़ा इंतजार.
  • मक्खन माजरा गांव में लोगों ने वोटिंग का किया बहिष्कार, दो दिनों से पानी ना आने से नाराज हैं ग्रामीण.
  • 9.00 बजे तक चंडीगढ़ में 10.40 फीसदी वोटिंग.
  • गांव मोली माजरा में बूथ 447 पर आधे घंटे की देरी से शुरू हुई वोटिंग.
  • पवन बंसल ने सेक्टर-28 में बूथ नंबर 228 पर डाला वोट.
    पवन बंसल ने सेक्टर-28 में बूथ नंबर 228 पर डाला वोट.
  • कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
  • चुनाव में किरण खेर से कोई चुनौती नहीं, असली चुनौती चुनाव के बाद शुरू होगी - पवन बंसल
  • चंडीगढ़ को फिर से पहले जैसा बनाना है - पवन बंसल
Last Updated : May 19, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details