हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग लाया 'वोटर सर्च इंजन' - rajeev ranjan

12 मई को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने वोटर सर्च इंजन की शुरुआत की है. जिससे मतदाता किसी भी समय अपने और परिवार की अन्य डिटेल इंटरनेट के जरिए देख सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : May 4, 2019, 5:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 12 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार 'वोटर सर्च इंजन' बनाया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से वोटर को अपने वोट की जानकारी तेजी और आसानी से मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि यह सर्च इंजन नॉर्मल सर्च इंजन की तरह काम करेगा.

राजीव रंजन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उन्होंने बताया कि पूर्व के चुनावों के दौरान अगर किसी वोटर को अपना वोट चैक करना होता था तो उसको वैबसाइट से पहले अपने वोटर लिस्ट की पीडीएफ फाइल को डाऊनलोड करना पड़ता था और उसके बाद अपने नाम को ढूंढना पड़ता था.

उन्होंने कहा कि अगर अब कोई वोटर अपना एपिक नंबर भूल गए तो भी आसानी से अपना और पिता का नाम या पति का नाम डालकर सर्च इंजन के माध्यम से पता कर सकते हैं. सर्च करने के बाद सर्च इंजन उससे मिलते जुलते सारे विकल्प दिखा देता है. जिससे आप अपना नाम वोटर लिस्ट में आसानी से सर्च कर पाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि इस बार मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव सामग्री जमा करवाने के लिए प्रेजाइडिंग ऑफिसर और पोलिंग ऑफिसरों को देर तक लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.

राजीव रंजन ने बताया कि इस बार ऐसा सिस्टम किया गया है कि प्रेजाइडिंग ऑफिसर और पोलिंग ऑफिसरों को जो भी लाइन खाली दिखाई दे उसी में अपने मतदान केंद्र से लाई गई चुनाव सामग्री जमा करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details