चंडीगढ़:कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी में भी बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने कई राज्यों के महासचिव और इंचार्ज बदले हैं. पार्टी ने विवेक बंसल को हरियाणा प्रभारी बनाया है. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटका का महासचिव बनाया है. बता दें कि रणदीप सिंह पहले भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल थे. वहीं स्पेशल इनवाईटी के रूप में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई का नाम भी शामिल है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है.
पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है. यह समिति पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी. इस विशेष समिति में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःUPPCS में पानीपत की बेटी अनुज नेहरा ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर भी हरियाणवी छोरी का कब्जा