हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप, 2020 के पहले गोल्ड पर किया कब्जा - विनेश फोगाट रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप

विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 2020 में ये उनका पहला गोल्ड मेडल है.

विनेश फोगाट ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप
विनेश फोगाट ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप

By

Published : Jan 18, 2020, 1:45 PM IST

चंडीगढ़:भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.

विनेश ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप
इसी के साथ राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट की झोली में साल 2020 का पहला गोल्ड आ चुका है. बता दें कि विनेश ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग मात दी. उन्होंने चीन की पांग को 4-2 से हराया.

ये भी पढ़िए:करनाल से पूर्व सांसद अश्विनी चोपड़ा का गुरुग्राम में निधन, कैंसर से पीड़ित थे चोपड़ा

विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 और क्वार्टर फाइनल में चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से हराया. बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबललेग’ आक्रमण से जीत हासिल की. वहीं लुओ पर जीत काफी मुश्किल रही.

अंशु और सुनील ने जीते रजत
बता दें कि विनेश फोगाट के अलावा भारत के दो और पहलवान इस टूर्नामेंट में अब तक दो रजत जीत चुके हैं. सुनील कुमार और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने ये पदक जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details