चंडीगढ़:भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.
विनेश ने जीती रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप
इसी के साथ राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट की झोली में साल 2020 का पहला गोल्ड आ चुका है. बता दें कि विनेश ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग मात दी. उन्होंने चीन की पांग को 4-2 से हराया.