चंडीगढ़: बैंकॉक में हुए एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 13 पदकों पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट के आखिरी दिन हरियाणा की पूजा रानी और अमित पंघाल ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. तो वहीं एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है. इन खिलाड़ियों की जीत पर रोहतक से मौजूदा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर बधाई दी है.
ये भी पढ़े- एशियाई चैम्पियनशिप: बॉक्सर अमित पंघाल ने जीता स्वर्ण पदक
एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता पूजा रानी ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. पूजा ने महिलाओं के 81 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में विश्व चैंपियन वांग लिन को मात देकर सोने का तमगा जीता. वहीं एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे.
भारत का 81 किलोग्राम भार वर्ग में इस टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण
पहली बार 81 किलोग्राम भार वर्ग में उतरीं पूजा ने चीन की खिलाड़ी को 4-1 से मात दी. इससे पहले पूजा 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती थीं. ये भारत का 81 किलोग्राम भार वर्ग में इस टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण पदक भी है.
भिवानी की इस खिलाड़ी का ये इस टूर्नामेंट में कुल तीसरा पदक है. इससे पहले वो 2012 में रजत और 2015 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.वहीं अमित पंघाल ने 52 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में कोरिया के किम इनक्यू को 5-0 से मात दी. पंघाल पहली बार 52 किलोग्राम भार वर्ग में खेल रहे थे. इससे पहले वे 49 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते थे.
पंघाल ने बेहतरीन ताकत और तकनीक का परिचय देते हुए जीत हासिल की. एशियन चैंपियनशिप में पंघाल का ये दूसरा पदक है. 2017 में उन्होंने कांस्य पदक जीता. इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने फरवरी में स्ट्रेंजा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता था.हालांकि अमित और पूजा को छोड़कर भारत को चार और फाइनल मुकाबलों में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जीता ब्रांज