गांधीनगर/चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर दसवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए गुजरात गये हुए हैं. हरियाणा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने कई बड़ी कंपनियों के आलाधिकारियों से बात की. कंपनियों ने निवेश को लेकर रुचि दिखाई है.
विदेशी निवेश की पहल: हरियाणा में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी गांधीनगर में हैं. गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में मुख्यमंत्री ने भी शिरकत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जापान और अमेरिका की करीब 10 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कंपनियों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. इन कंपनियों ने भी प्रदेश में निवेश करने में अपनी दिलचस्पी दिखायी है.
क्लीन-ग्रीन एनर्जी पर बातचीत:क्लीन-ग्रीन एनर्जी की दिशा में शानदार काम कर रहे जापान और हरियाणा सरकार के बीच हाइड्रोजन पॉलिसी बनाने पर सहमति बनी है. हरियाणा सरकार की ई-व्हीकल पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी जापानी कंपनियों ने रुचि दिखाई है. इसके लिए राज्य में प्लांट स्थापित करने के लिए जगह की पहचान की जा रही है.
कंपनियों की सुविधा के लिए बनेगा सेल: जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हरियाणा उनके लिए एक मदर स्टेट रहा है. 1980 में पहली बार मारुति सुजुकी ने गुरुग्राम में अपनी पहली इकाई स्थापित की थी. इसके बाद कई जापानी कंपनियां हरियाणा में आई. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जापानी कंपनियों की सुविधा के लिए एक ज्वाइंट कोलेबोरेशन सेल स्थापित किया जाए. यह सेल जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बात करेगा, ताकि प्लग एंड प्ले मॉडल को तेजी से शुरू किया जा सके.
चंडीगढ़ में होगी बैठक: समिट के दौरान सीएम मनोहर लाल ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक की. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम करने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से माइक्रोसॉफ्ट को हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा. इस संबंध में शीघ्र ही, चंडीगढ़ में प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी.
समिट के दौरान मुख्यमंत्री ने जापान की जेट्रो, डेन्जो कॉपारेशन, मारुति सुजुकी, यामानाशी हाइड्रोजन, ऐयर वॉटर कंपनी, टोयोट्सू अंबिका ऑटोमेटिव सेफ्टी, जेसीसीआईआई इंडिया तथा अमेरिका की ब्लैकस्टोन, यूपीस लॉजिस्टिक कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट के प्रतिनिधियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: किसानों को ठिठुरती रात में सिंचाई के संकट से मुक्ति, अब दिन में मिलेगी बिजली, ये रहा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: हरियाणा की झालरों से दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, महिलाएं तैयार कर रहीं लड़ियां