हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Vande Bharat Train in Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है वंदे भारत ट्रेन - Vande Bharat Express train in haryana

भारतीय रेलवे आने वाले समय में देश भर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों की तर्ज पर वंदे मेट्रो की सेवाएं शुरू करने की योजना तैयार कर रहा है. संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2023 पेश किए जाने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की. वहीं, वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के लोगों के लिए किसी वरदान (Vande Bharat Express train in haryana ) से कम नहीं है.

vande bharat train in haryana
हरियाणा में वंदे भारत एक्सप्रेस

By

Published : Feb 2, 2023, 10:48 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर वंदे मेट्रो सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं, रेलवे 13 अक्टूबर 2022 को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. इससे दिल्ली और चंडीगढ़ की दूरी महज तीन घंटे की हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देशवासियों को ये सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था. वंदे भारत ट्रेन से हरियाणा और चंडीगढ़ के लगों की काफी राहत मिली है.

ये है रेल सेवा का शेड्यूल: बता दें कि वंदे भारत ट्रेन सुबह करीब 5:50 पर नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला और चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचेगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी. नई दिल्ली के बाद उसका पहला स्टेशन अंबाला होगा. जहां पर या ट्रेन 8:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. सुबह 8:40 पर वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ पहुंचेगी और 5 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल डैम के लिए रवाना होने का समय है. नंगल डैम से यह गाड़ी सुबह 10:07 पर चलेगी और 10:34 पर ऊना पहुंचने का समय है.

वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं: यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन बहुत ही फायदेमंद है. ट्रेन न केवल यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि ट्रैवलिंग के समय को भी कम करेगी. वंदे भारत ट्रेन तीन घंटे के अंदर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन से समय कम लगने के साथ-साथ आरामदायक भी है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत: बता दें कि, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट समेत कई सुविधाएं हैं जिसे यात्री काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा नई तकनीकों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच यानी ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम की भी सुविधा है.

पटरी से लेकर रेलवे ब्रिज को भी किया जा रहा मजबूतःट्रेनों की गति बढ़ने पर दुर्घटनाओं का खतरा कम हो, इसके लिए देश भर में अच्छी मजबूत पटरियां बिछाई जा रही हैं. पहले से जहां पर रेल पटरी अच्छी है, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही कई जगह पर रेलवे ट्रैक को भी पूरी तरह से बदला जाएगा. मजबूती व उच्च क्षमता की रेलवे पटरी बिछाई जा रही है. साथ ही सिगनल प्रणाली में भी काफी सुधार किया जा रहा है. इसके अलावा ट्रैक पर सेंसर भी कई जगह पर लगाए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details