चंडीगढ़: भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर वंदे मेट्रो सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं, रेलवे 13 अक्टूबर 2022 को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. इससे दिल्ली और चंडीगढ़ की दूरी महज तीन घंटे की हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देशवासियों को ये सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था. वंदे भारत ट्रेन से हरियाणा और चंडीगढ़ के लगों की काफी राहत मिली है.
ये है रेल सेवा का शेड्यूल: बता दें कि वंदे भारत ट्रेन सुबह करीब 5:50 पर नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला और चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचेगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी. नई दिल्ली के बाद उसका पहला स्टेशन अंबाला होगा. जहां पर या ट्रेन 8:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. सुबह 8:40 पर वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ पहुंचेगी और 5 मिनट के हॉल्ट के बाद यह नंगल डैम के लिए रवाना होने का समय है. नंगल डैम से यह गाड़ी सुबह 10:07 पर चलेगी और 10:34 पर ऊना पहुंचने का समय है.
वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं: यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन बहुत ही फायदेमंद है. ट्रेन न केवल यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि ट्रैवलिंग के समय को भी कम करेगी. वंदे भारत ट्रेन तीन घंटे के अंदर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन से समय कम लगने के साथ-साथ आरामदायक भी है.