चंडीगढ़:जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में सरकार का विरोध किया. उन्होंने सदन में निजी क्षेत्र के रोजगार में 75 फीसदी हरियाणा के युवाओं के आरक्षण का विरोध किया. रामकुमार गौतम ने कहा कि सरकार ये बेहद गलत कानून बना रही है. इससे सत्यानाश होगा. ये पूरा देश एक है और किसी भी राज्य का योग्य युवक कहीं भी नौकरी कर सकता है.
LIVE: मानसून सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित - हरियाणा मानसून सत्र दूसरा चरण
18:28 November 05
JJP विधायक रामकुमार गौतम ने उठाया 75% आरक्षण का मुद्दा
18:26 November 05
पंजाब ग्राम शामलात भूमि ( विनियमन ) हरियाणा संसोधन विधेयक 2020 पास
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है. सदन में पंजाब ग्राम शामलात भूमि ( विनियमन ) हरियाणा संसोधन विधेयक 2020 पास हो गया है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने हरियाणा के स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजन विधि विदेयक 2020 सदन में प्रस्तुत किया. जिसे कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने नियमों के खिलाफ बताया.
18:10 November 05
सदन में उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से पर पंजाब के कब्जे का मुद्दा
संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सदन में प्रस्ताव रखा. जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा को विधानसभा परिसर में बंटवारे के मुताबिक हिस्सा नहीं मिला है. कंवरपाल गुर्जर ने पंजाब विधान सभा से हरियाणा विधान सभा का हिस्सा खाली करने की सिफारिश की.
17:40 November 05
अभय सिंह चौटाला ने गिरते शिशु मृत्यु दर पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया
चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने गिरते शिशु मृत्यु दर पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया. अभय चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के समय में पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल से जून में शिशु मृत्यु दर में 46% की वृद्धि हुई, जो काफी गंभीर मामला है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों ने शिशु मृत्यु दर पर गलत जानकारी दी थी. जिसके बाद इन समाचार पत्रों ने इस पर खेद प्रकट करते हुए संशोधित सूचना प्रकाशित की थी. अनिल विज ने आंकड़े रखते हुए बताया कि वर्ष 2019 में अप्रैल से जून तक 1264 शिशु मृत्यु हुई, जिसमें 660 लड़के और 604 लड़कियां थी. वहीं वर्ष 2020 में अप्रैल से जून में 1208 शिशु मृत्यु हुई, जिसमें 649 लड़कियां और 559 लड़कियां थी.
17:06 November 05
गलत रजिस्ट्रियों पर विधायक किरण चौधरी ने सरकार को घेरा
चंडीगढ़:कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सरकार को गलत रजिस्ट्रियों पर घेरा. उन्होंने सदन में कहा कि अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आई है और प्रदेश में भूमाफियाओं के अच्छे दिन आए हैं. सरकार ने 6 हफ्ते में जांच की बात कही थी, लेकिन अभी तक 7 हफ्ते हो चुके हैं और रिपोर्ट कहां है किसी को नहीं पता.
17:01 November 05
रजिस्ट्री घोटाले पर लाए गए ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव पर डिप्टी सीएम का जवाब
चंडीगढ़:ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अचल संपत्तियों का कोई अवैध पंजीकरण नहीं किया गया है, लेकिन कुछ सब-रजिस्ट्रार और संयुक्त -सब रजिस्ट्रार ने हरियाणा विकास और विनियमन क्षेत्र संशोधन अधिनियम 2017 की धारा 7 ए के प्रावधान कि अनुपालना नहीं की. उन्होंने आगे कहा कि सब रजिस्ट्रार सोहाना और संयुक्त सब रजिस्ट्रार वजीराबाद, बादशाहपुर, मानेसर, सोहना और गुरुग्राम तहसील में तैनात एक सब रजिस्ट्रार और पांच संयुक्त सब रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्हें हरियाणा सिविल सेवाएं सजा एवं अपील नियम 2016 के नियम 7 के तहत चार्जशीट किया जा रहा है.
16:40 November 05
अभय चौटाला ने सदन में उठाया रजिस्ट्री घोटाले का मुद्दा
चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की तरफ से रजिस्ट्री को लेकर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है. सदन में अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के 32 शहरों में 30 हजार से ज्यादा गलत रजिस्ट्री के बारे में सदन का ध्यान खींचना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है, जिसमें हजारों करोड़ रुपये का अवैध लेन-देन हुआ है.
16:17 November 05
सीएम ने विपक्षियों पर साधा निशाना
चंडीगढ़: सदन में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कृषि कानूनों को लेकर प्राइवेट मेंबर भेजे थे, मगर उसका कोई जवाब नहीं आया. किरण चौधरी ने कहा कि उनकी तरफ से प्रस्ताव कृषि कानूनों पर दिया गया था, जिसे पास नहीं किया गया. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रस्ताव 15 दिन पहले देने पड़ते हैं. सीएम ने आगे कहा कि 48 साल में इन्हें एमएसपी पर कानून बनाने की याद नहीं आई. विरोधी जगह-जगह मंडियां और एमएसपी खत्म होने की बात कर रहे थे, लेकिन खरीद जारी है. इसके आगे स्पीकर ने कहा कि कृषि कानूनों पर कल चर्चा की जाएगी.
16:03 November 05
सदन में कांग्रेस विधायकों का हंगामा
चंडीगढ़:मानसून सत्र की कार्यवाही बढ़ाने को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने सदन में हंगामा किया. कांग्रेस के विधायको ने कहा कई मुद्दों को लेकर ध्यानकर्षण प्रस्ताव दिए गए थे. विधायकों ने कहा कि सरकार कृषि कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होने से बच रही है. इस पर स्पीकर ने कहा कि अगर कल रात तक कार्यवाही चलानी पड़ी तो इसके लिए तैयार हैं.
15:52 November 05
सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा
चंडीगढ़:सदन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के युवाओं को उम्र में 5 साल का छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नौकरियों में 10% प्रदान किया था, लेकिन अब पुलिस की भर्तियों में उन्हें 5 वर्ष तक की छूट भी दी जाएगी.
15:38 November 05
सदन में बीजेपी विधायक का बिजली मंत्री से सवाल
चंडीगढ़:बीजेपी विधायक अभय यादव ने सदन में कहा कि बिजली मंत्री बताएं कि तीन सालों में राज्य में आए तूफान के कारण जिलावार कितनी लंबाई की बिजली की लाइनें और कितने बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं और इस हानी पर सरकार ने कितने खर्च किए. इस पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने जवान दिया कि तीन सालों के दौरान राज्य में तूफानी हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त बिजली के टावरों की संख्या 71185 है और बिजली की लाइनों की लंबाई का ब्यौरा 5546.91 किलोमीटर है.
15:34 November 05
'मोरनी में पहले से भी ज्यादा पहुंचे पर्यटक'
चंडीगढ़:कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने सदन में कहा कि कंट्रोल्ड एरिया को अगर खत्म किया जाए तभी मोरनी को पर्यटन क्षेत्र में पूरी तरह से विकसित किया जा सकता है. इस पर पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा इसपर विचार कर रहे हैं. पैरा ग्लाइडिंग और हॉट बैलून की शुरुआत करने पर भी विचार कर रहे हैं. सभी जगह टूरिज्म में नुकसान हुआ, लेकिन मोरनी में पहले से भी अधिक पर्यटक पहुंचे हैं.
15:26 November 05
नैना चौटाला ने उठाया बाढड़ा उपमंडल भवन निर्माण का मुद्दा
चंडीगढ़: विधायक नैना चौटाला ने सदन में पूछा सरकार उनके हलके बाढड़ा में उपमंडल भवन का निर्माण कब तक शुरू करने वाली है. इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाढड़ा उपमंडल भवन का निर्माण अगले 6 महीने में शुरू हो जाएगा और किसानों की जमीन कलेक्ट्रेट रेट के आधार पर खरीदी जाएगी.
15:17 November 05
विधायक बलबीर सिंह ने उठाया मतलौडा और इसराना बस स्टैंड का मुद्दा
चंडीगढ़: इसराना से विधायक बलबीर सिंह ने सवाल उठाया है कि मतलौडा और इसराना के बस स्टैंड पर महिलाओं की शौचालय और नई भवन की व्यवस्था कब तक बन जाएगी? इसके जवाब में परिवहन मंत्री मूलचंद ने कहा कि फिलहाल इसराना पानीपत - रोहतक राजमार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. इस कारण बसें इसराना बस अड्डे में नहीं आ रही हैं. जैसे ही बस अड्डा संचालित हो जाएगा, तुरंत यहां पर महिला शौचालय का निर्माण कर दिया जाएगा
15:03 November 05
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी
चंडीगढ़:सदन में विधायक लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य में पिछले कई दिनों से धनराशि जारी नहीं की जा रही है. विधायक के आरोपों पर विकास एवं पंचायत मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 (27 अक्टूबर तक) के दौरान कुल 11.35 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों को उनके घरों को पूरा करने के लिए जारी की जा चुकी है.